तुझको नमन है तुझसे चमन है ,
तुझसे ये धरा, तुझसे ये गगन है
हर वीर क़ी मातृ को
सर्वस्व शत शत नमन है
तुझसे ये धरा, तुझसे ये गगन है
हर वीर क़ी मातृ को
सर्वस्व शत शत नमन है
वीर माँ क़ी लहु का लौह
आब वीरता क़ी आन है
आब वीरता क़ी आन है
वीर माँ क़ी ममता का समर्पण
अब देश भक्ति का परीणाम है!
अब देश भक्ति का परीणाम है!
वीर माँ के सत्य का प्रतीक
अब ये सजग वीर महान है
अब ये सजग वीर महान है
वीर माँ के मन का धैर्य
अब अडिग निडर क़ी शान है !
वीर माँ के वचन क़ी प्रेरणा
अब वीर क़ी शपथ क़ी शान है !
वीर माँ के हर स्वरूप पर
हर पुत्र को अभिमान है!
अब वीर क़ी शपथ क़ी शान है !
वीर माँ के हर स्वरूप पर
हर पुत्र को अभिमान है!
वीर माँ का निस्चल स्वभाव
हर शहीद क़ी पहचान है!
हर शहीद क़ी पहचान है!
वीर माँ के कृतग्य हम है
जिस से हर जॅन मे जान है
जिस से हर जॅन मे जान है
तुझसे ये धरती, तुझसे ये सुख है
सम्भव सब त्योहार है!
सम्भव सब त्योहार है!
वीर माँ तेरे चरणो मे हर पुत्र का प्रणाम है
……. हर पुत्र का प्रणाम
……. हर पुत्र का प्रणाम
SALUTING TO BRAVE MOTHERS !!!!!!
WO HAI TO ….YE VEER SAINIK HAI …..
AUR JAB TAK YE VEER SAINIK HAI TAB TAK HAM HAI…..SURAKSHIT AUR SAMMANIIT APNI DESH KI DHARTI PAR
JAI HIND………
JAI MAA……….
JAI BHARAT ………
WO HAI TO ….YE VEER SAINIK HAI …..
AUR JAB TAK YE VEER SAINIK HAI TAB TAK HAM HAI…..SURAKSHIT AUR SAMMANIIT APNI DESH KI DHARTI PAR
JAI HIND………
JAI MAA……….
JAI BHARAT ………